Breaking News

केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर बसपा नेता सोढी विक्रम सिंह हुए `आप’ में शामिल

  • -अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उठाया झाड़ू

चंडीगढ़ 
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को जिला रूपनगर में उस समय बल मिला, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोढी विक्रम सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सोढी विक्रम सिंह `आप’ सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

श्री आनंदपुर साहिब से संबंधित सोढी विक्रम सिंह ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय श्री आनंदपुर साहिब से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और करीब डेढ़ लाख वोट हासिल किए थे। गौरतलब है कि सोढी विक्रम सिंह श्री आनंदपुर साहिब हैरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक हैं और अन्य स्थानीय समाजसेवी संगठनों के अग्रणी सदस्य भी हैं।

इसके अलावा सोढी विक्रम सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पोलो खिलाड़ी और एंबेस्डर भी रह चुके हैं। इस मौके पर `आप’ पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान, पंजाब मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *