चंडीगढ़
केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) श्री एल.वी. प्रभाकर ने जनता को एक ही स्थान पर नकदी निकालने एवं जमा करने की सुविधा देने के लिए चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक एटीएम (कैश रिसाइक्लर) का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केनरा बैंक के सभी कार्यपालक निदेशक श्री देबाशीष मुखर्जी, सुश्री ए. मणिमेखलै, श्री के. सत्यनारायण राजू, श्री बी.एम. शर्मा एवं चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय कुमार और केनरा बैंक अंचल कार्यालय, चंडीगढ़ के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री बी.पी. जाटव उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर केनरा बैंक प्रधान कार्यालय, बेंगलुरु और अंचल कार्यालय, चंडीगढ़ के अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि केनरा बैंक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी वैश्विक उपस्थिति है और यह उत्कृष्ट बैंकिंग-सेवा-रिकॉर्ड के साथ विगत 115 वर्षों से अधिक समय से राष्ट्र की सेवा में समर्पित है। केनरा बैंक हमेशा से ही ग्राहक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है |