चंडीगढ़ वासियों के लिए फेस्टिवल सीजन और भी अधिक रोमांचकारी होने जा रहा है। सिटी ब्यूटीफुल में ‘चंडीगढ़ हॉर्स शो’ नामक कार्यक्रम न्यू चंडीगढ़ स्थित अश्वारोही क्लब ‘द रेंच’ मैं आयोजित होने जा रहा है | जहां 100 से अधिक घोड़ों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ।ढ़ हॉर्स शो के एग्जीक्यूटिव लीडर दिलप्रीत सिद्धू ने बताया कि शो का उद्धघाटन चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही शो के आखरी दिन पंजाब के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी पंजाब इक़बाल प्रीत सिंह सहोता मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। चंीगढ़ हॉर्स शो में भारतीय नौसेना, चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, गुड़गांव हॉर्स क्लब, पीएपी पंजाब, बुड्डा दल स्कूल पटियाला, वर्धिनंद हॉर्स अकादमी आदि की टीमें हिस्सा लेंगी।