चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता को ट्रैफिक नियमों की जानकारी हेतु जागरूकता अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों, बाजारों, रिहायशी इलाकों आदि में जागरूक करते हुए नजर आ सकते हैं । ऐसा ही एक नजारा चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के कृष्णा मार्केट में दिखाई दिया । जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात नियमों के बारे में जानकारी दे रहे थे । पैदल चलने वाले किस प्रकार नियम का पालन कर सकते है । जागरूकता के दौरान पार्किंग, पैदल चलना, सड़कों पर वाहन खड़ा करना, हैल्मेट का प्रयोग आदि के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई दिए ।
डीएसपी ट्रैफिक चंडीगढ़ पुलिस ने बताया की पूरे चंडीगढ़ में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। हमारा उद्देश्य चालान करना नहीं है बल्कि हम चाहते है की लोग जागरूक हो और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ।