-
लैब का शुभारंभ डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन डॉ. पालिका अरोड़ा और कोरियन कंपनी के सीईओ सुक बोंग ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन डा. पालिका अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के लिए गर्व की बात है।
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में स्थापित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, कोरियन कंपनी ने तैयार की ये हाईटेक Labगवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलोया में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। किताबी पढ़ाई के लिए विभिन्न सुविधाओं के साथ अब डिजिटल एजुकेशन भी स्टूडेंट्स को अत्याधुनिक तरीके से दी जाएगी। इसके लिए शहर के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलोया में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है। लैब को कोरियन कंपनी सेराजम की तरफ से करीब साढ़े चार लाख रुपये लागत से तैयार किया है और स्कूल को सारी सुविधाएं प्रदान की है। इस तरह की लैब देश में सातवीं है जहां पर सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स को एक ही लैब में हर प्रकार की जानकारी मिलेगी।
लैब का शुभारंभ डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन डॉ. पालिका अरोड़ा और कोरियन कंपनी के सीईओ सुक बोंग ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन डा. पालिका अरोड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के लिए गर्व की बात है कि हमें अत्याधुनिक तकनीक मिली है। इस तरह की लैब भले ही हम सरकारी तंत्र में रहते हुए तैयार नहीं कर सके है लेकिन सेराजम कंपनी की तरफ से सहयोग की पेशकश थी जिसके लिए उन्होंने पूरी लैब तैयार कर दी है।