Breaking News

हरियाणा की 18 नगर परिषदों के चुनाव नतीजे घोषित: 10 निकायों पर भाजपा का अध्यक्ष, इनेलो और जजपा का 1-1, 6 निर्दलीय जीते

    • कालका: कृष्ण लाम्बा के सिर सजेगा कालका नगरपरिषद अध्यक्ष का ताज
    • भाजपा के कृष्ण लाल लाम्बा ने अपने प्रतिद्वंदी को 6481 वोटों के मार्जिन से हर कर जीत हासिल की
    • आम आदमी पार्टी चेयरमैन पद के लिए तीसरे स्थान पर रही
    • उजाला बक्शी को वार्ड 31 से 2635 वोटों में से 1974 रिकार्ड वोटें पड़ी हैं

    कालका/पिंजौर

    कालका नगरपरिषद प्रधान भाजपा के कृष्ण लाल लाम्बा होंगे . उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी पवन कुमारी शर्मा को 6481 वोटों के अंतर से हरा कर यह जीत अपने नाम दर्ज की. यहाँ दिलचस्प मुकाबला चेयरमैन पद को लेकर था जो काफी हॉट माना जा रहा था . दोनों में दिलचस्प मुकाबला पहले रोज से ही चल रहा था. भाजपा के लाम्बा और पवन कुमारी शर्मा के हार जीत पर थी लोगों कि नजर पूर्व विधायक लतिका शर्मा के आशिर्वाद और समर्थन से इस पद की जीत को निश्चित करने के लिए कोई कसार न छोड़ी गई थी.

    कार्यकर्ताओं ने जहां वार्डों में अपनी पूरी मेहनत और लग्न से जीत को पक्का करने के लिए जनसंपर्क साधे वहीँ अध्यक्ष पद के लिए भी कोई कसार न छोड़ी . पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने दिनरात एक कर अपने उम्मीदवार के साथ कंधे से कन्धा मिला कर जनसम्पर्क किया और जीत को कड़ी मेहनत से हार हाल में निश्चित बनाया . उधर कालका विधायक प्रदीप चौधरी का पूरा समर्थन पवन कुमारी शर्मा को था और कांग्रेस कार्यकर्ता भी पवन कुमारी को समर्थन कर रहे थे . कालका नगरपरिषद चुनावों के नतीजे में भाजपा ने 19 वार्डों में अपना परचम लहराया . आम आदमी पार्टी चेयरमैन पद के लिए तीसरे स्थान पर रही: कालका नगरपरिषद चुनावों में अजबऔर गजब का नजारा देखने को मिला . आम आदमी पार्टी जो पहली बार कालका नगरपरिषद के चुनाव में उतरी उसने अपने रिकार्ड मत हासिल कर हरियाणा कि राजनिति में पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं . चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ते हुए आप तीसरे स्थान पर रही

    . जिसमें आम आदमी पार्टी के घनश्याम दास टगरा को रिकार्ड 7895 वोट पड़े . कालका नगर परिषद चुनाव में कुल 87617 मतदाता थे जिनमें से 59756 मतदताओं ने मतदान किया . जिसमें चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के कृष्ण लाल लाम्बा को 20829 ,आज़ाद उम्मीदवार पवन कुमारी शर्मा को 14348, आम आदमी पार्टी के घनश्याम टगरा को 7895, आज़ाद उम्मीदवार नवदीप शर्मा नब्बी को 5776, आज़ाद उम्मीदवार विजय बंसल को 4853, इन्डियन नेशनल लोकदल के सतिंदर टोनी को 3771, बसपा के कुलदीप सिंह को 920, आज़ाद उम्मीदवार चरण सिंह को 692, जब कि 433 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया .

    उजाला बक्शी को वार्ड 31 से 2635 वोटों में से 1974 रिकार्ड वोटें पड़ी हैं: वार्ड 31 से उजाला बक्शी ने आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़ कर भारी मतों से जीत कर चौथा रिकार्ड बनाया है . सभी 31 वार्डों में उजाला बक्शी को रिकार्ड जीत हासिल हुई है . वार्ड 31 में कुल 2635 वोटों का मतदान हुआ जबकि अकेली उजाला बक्शी ने 2184 वोटें लेकर एक रिकार्ड बनाया है.

    उजाला बक्शी लोगों कि पहली पसंद बनी . उजाला बक्शी पहले तीन बार कालका नगरपालिका का चुनाव जीत चुकी हैं और उपप्रधान भी रह चुकी हैं यह उनकी चौथी बार जीत है . उन्होंने अपने वार्ड में घूम कर लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह मेरे वार्ड वसियोंयों का विशवास और प्रेम है जो मैं यहाँ तक पहुंची हूँ. आज पूरा दिन शहर में जीते हुए प्रत्याक्षियों ने अपने समर्थकों के साथ पिंजौर कालका में ढोल धामके के साथ निकले . पटाखे और आतिशबाजियां छोड़ी गई . कई जगह लड्डुओं से मुंह मीठा करवाया गया.

    18 नगर परिषदों में 10 पर बीजेपी का कब्जा
    चंडीगढ़. हरियाणा में हुए नगर परिषद चुनावों के लिए मतगणना के बाद स्थिति साफ हो गई है। 18 नगर परिषदों में से इस बार 10 के अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है। इनमें गोहाना, जींद, झज्जर, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, कालका, सोहना, फतेहाबाद, कैथल, पलवल में पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं। वहीं हांसी, नरवाना, नारनौल, टोहाना, भिवानी, होडल में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। नूंह में अध्यक्ष पद पर जजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। मंडी डबवाली में इनेलो समर्थित अध्यक्ष पद पर जीता है। वहीं पिछले कार्यकाल को देखें तो 13 नगर परिषदों के अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा था।

    इस बार तीन निकायों में नुकसान हुआ है। वहीं कांग्रेस को पिछली बार 4 निकायों में जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस ने पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा, प्रत्याशियों को सिर्फ समर्थन ही दिया है। वहीं कालका में पहली बार चुनाव हुआ है। भिवानी नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रीति भवानी सिंह 4305 वोटों से जीत गईं। उन्हें कुल 25912 वोट मिले। आम आदमी पार्टी से इंदु शर्मा 21607 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मीनू अग्रवाल 20782 वोट प्राप्त कर पाईं। भाजपा उम्मीदवार प्रीति हर्षवर्धन मान 16043 वोट प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहीं। पंचकूला जिले में कालका नगर परिषद के चेयरमैन पद पर भाजपा के कृष्ण लाल लांबा ने जीत हासिल की। लांबा ने निर्दलीय उम्मीवार पवन कुमारी शर्मा को हराया। लांबा को 20829 और पवन कुमारी शर्मा को 14348 वोट मिले। सोहना नगर परिषद से भाजपा प्रत्याशी अंजू ने 1864 वोट से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ललिता रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *