- रक्तदान को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह
दूसरी चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेटों ने आज सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 84 यूनिट रक्तदान कर विश्व रक्तदान दिवस मनाया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल परमजीत ने नागरिकों के हित में एनसीसी की सेवाओं के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा और उनके प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला। श्री बनवारीलाल पुरोहित, माननीय राज्यपाल पंजाब और प्रशासक ने समुदाय के प्रति एनसीसी कैडेटों की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने एनसीसी कैडेटों द्वारा लोगों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना पैदा करने के प्रयासों की भी सराहना की। दोनों अस्पतालों जीएमसीएच-32 और सेक्टर 16 की चिकित्सा इकाइयों ने समाज सेवा के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा किए गए इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया।