Breaking News

सेक्टर-25 पुनर्वास कॉलोनी वासियों ने मालिकाना हक़ समेत अपनी और मांगों के लिये पवन बंसल से की मुलाकात

  • पवन बंसल ने दिया मालिकाना हक सहित सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन

Chandigarh

वॉर्ड नम्बर-16 के अंतर्गत सेक्टर-25 की पुनर्वास कॉलोनी जो 20 साल पुरानी हो चुकी है, वहाँ के निवासी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पेनल्टी के नोटिस हों या फिर सर्वे में अलॉटी न मिलने का नोटिस, या फिर किश्तों के डिफॉल्टर नोटिस, जिनसे कॉलोनी वासी काफी परेशान हैं। कॉलोनी वासी अपनी मांगों की पूरी फेहरिस्त के साथ पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल से मिले। उन्हें अपनी परेशानियाँ बताई, जिस पर पवन कुमार बंसल ने उन्हें आश्वस्त किया कि मालिकाना हक़ का मुद्दा उनके ध्यान में है और सरकार बनने पर वो उन्हें इन मकानों का मालिकाना हक़ अवश्य दिलाएँगे।

सेक्टर 25 की पुनर्वास कॉलोनी के निवासियों की मुख्य समस्याएँ ये थी

  • 1. हर मकान वाले को 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक के एस्टेट ऑफिस की तरफ से नोटिस मिल रहे हैं
    2. सड़कों की बुरी हालत है। गलियों में सीवरेज ब्लॉक रहते हैं।
    3. कोई भी कम्युनिटी सेंटर नहीं है
    4. ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें पुनर्वास योजना के तहत मकान मिलने चाहिए, वो नहीं मिल रहे
    5. बच्चों के खेलने के लिए कोई भी पार्क नहीं है
    6. गलियों में बिजली की नंगी तारें झूल रही हैं। स्थानीय निवासियों को जान का ख़तरा बना रहता है। कई हादसे हो चुके हैं, कईयों की जान जा भी चुकी है।
    7. वॉर्ड में कोई भी धर्मशाला नहीं है। शादी-ब्याह के वक्त आने वाले मेहमानों को छोटे घर में नहीं रुकवाना मुश्किल होता है।
    8. मकानों को अलॉट हुए 20 साल बीत चुके हैं, फिर भी एस्टेट ऑफिस किश्तों की वसूली कर रहा है, जबकि 20 साल की लीज़ ख़त्म होने पर किश्तें बंद होनी चाहिए।
    9. मकानों का मालिकाना हक़ मिलना चाहिए। जो लोग ज़्यादा किश्तें दे चुके हैं, उन्हें वो पैसा वापिस मिलना चाहिए।
    10. सीवरेज और पीने के पानी की पाइप एक ही गटर के अंदर हैं, पाइपें पुरानी होने के कारण पीने के पानी में सीवरेज की मिलावट हो जाती है। जिससे लोग बीमार होते हैं। इस समस्या के हल की मांग के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
    11. 1-52 तक खाली पड़े प्लाटों पर मकानों का निर्माण करके ज़रूरत मंदों को मकान अलॉट किए जाने चाहिए।
    12. सेक्टर 25 के कुछ मकानों की इंक्वायरी की फाईलें 15 साल से विजिलेंस के दफ्तर में दबाकर रखी गई हैं।, उनका हल होना चाहिए।

पवन कुमार बंसल ने सेक्टर 25 के इन सभी निवासियों का मांग पत्र स्वीकार करते हुए इनके हल का भरोसा दिया है, और कॉलोनी वासियों ने भी विश्वास जताया कि ये मुद्दे सिर्फ और सिर्फ पवन बंसल ही हल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *