हिसार
समाजसेवी योगराज शर्मा हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा व पत्र की प्रतिलिपि सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल , हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के दुष्यंत चौटाला , हरियाणा के स्वास्थ्य,स्थानीय निकाय व् गृह मंत्री अनिल विज , फतेहाबाद के उपायुक्त को की I समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र में लिखा की. हरियाणा के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फतेहाबाद की जमीन पर बनने वाले नागरिक हस्पताल के प्रोजेक्ट को बदल कर फतेहाबाद की जनता को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर सुविधाओं देने के लिए फतेहाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फतेहाबाद की जमीन पर लगभग सो एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज ,फतेहाबाद बनवाया जाए I ताकि इन इलाको की जनता भी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की बेहतर सुविधाओं की सुविधा ले सके I