Breaking News

यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी धर्मोँ, राज्यों व वर्गोँ के लोगों की सहमति से ही होना चाहिए लागू : मलविंदर कंग

  • ..सभी धर्मों और जनजातियों की सहमति और रीति रिवाजो को ध्यान में रखना ज़रूरी
  • …आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आनंद कारज एक्ट लागू किया, पंजाब में बहुत जल्द होगा लागू


चंडीगढ़.

आम आदमी पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) का समर्थन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद – 44 में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रावधान है। इसलिए हम सैद्धांतिक तौर पर इसका समर्थन करते हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक द्वारा इस मसले पर पार्टी का रुख स्पष्ट करने के बाद ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि देश में सभी धर्मों में विश्वास करने वाले लोग रहते हैं और सभी धर्मों के अलग-अलग धार्मिक रीति-रिवाज एवं कानून है। इसलिए केंद्र सरकार को सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और राज्यों से राय विचार करने के बाद ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में सभी धर्मों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। आनंद कारज एक्ट और दूसरे धर्मों की धार्मिक रीति – रिवाजों का पूरा सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से एकता और अखंडता की बात करती आई है। हम चाहते हैं कि सभी धर्मों को न्यायिक बराबरी और अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आनंद कर्ज़ एक्ट लागू कर दिया है, वह दिन दूर नहीं जब यह एक्ट जल्द ही पंजाब में भी लागू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *