- डिप्टी कमिश्नर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से पूर्ण श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वागत करने का अनुरोध
- जिले के श्रद्धालु गुरुद्वारा अकालगढ़ बनूर से अजीजपुर टोल प्लाजा, छत लाइट्स से एयरपोर्ट रोड होते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीद सोहाना तक नगर कीर्तन के दर्शन के सकते हैं
- संगत गुरुद्वारा सिंघ शहीदां सोहाना और गुरुद्वारा अंब साहिब में रात्रि विश्राम करेंगे
साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 20 नवंबर:
पंजाब सरकार द्वारा नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनके श्रद्धालुओं भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की एक सीरीज़ में तलवंडी साबो से शुरू हुआ भव्य नगर कीर्तन कल राजपुरा से बनूर के गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब से जिले में एंट्री करेगा।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कोमल मित्तल ने बताया कि गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के बाद नगर कीर्तन अजीजपुर टोल प्लाजा से होते हुए छत लाइट प्वॉइंट पहुंचेगा और वहां से एयरपोर्ट रोड होते हुए मोहाली में दाखिल होगा, जहां गुरुद्वारा श्री सिंघ शहीदां, सोहाना में नगर कीर्तन का पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ स्वागत किया जाएगा।
जिले के श्रद्धालुओं से ऊपर बताए गए रूट पर नगर कीर्तन के दर्शन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी खुशकिस्मत है, जिसे गुरु साहिब की कृपा से उनके 350वें शहीदी दिवस से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नगर कीर्तन की पवित्रता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन में शामिल होने वाले श्रद्धालु शुक्रवार रात को गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना और गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में विश्राम करेंगे। इसके बाद 22 नवंबर की सुबह नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा, जिसका स्वागत गांव पडियाला में गुरुद्वारा करतार सर साहिब में श्रद्धालु करेंगे। गुरुद्वारा सिंह शहीद सोहाना से रवाना होने के मौके पर जिला पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी सड़कों की सफाई, लाइटिंग, मेडिकल टीम वगैरह का पूरा इंतजाम किया गया है, ताकि नगर कीर्तन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
