चण्डीगढ़ : लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस ने सेक्टर-25 में श्मशान घाट के पास स्थित गौशाला में गायों के लिए हरा-चारा और गुड़ दान किया। यह सेवा कार्यक्रम क्लब की प्रेरक थीम जानवर भी इंसानों की तरह आश्रय और भोजन के ज़रूरमंद होते हैं, जो बोल नहीं सकते, उन्हें चारा देना एक पुनीत कार्य है के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर लॉयन एडवोकेट करन एस गिल (चार्टर प्रेसिडेंट), लॉयन सी.ए. धीरज कुमार (चार्टर सेक्रेटरी), लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता (चार्टर ट्रेज़रर), लॉयन प्रो. गुरमेल सिंह जोहल, लॉयन भगवान दास घावरी, लॉयन सुखदेव सिंह, लॉयन अरविंदर सिंह सोढ़ी, लॉयन हरजोत सिंह ढिल्लों और लॉयन परवीन कुमार उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने गौ सेवा को समाज का महत्वपूर्ण दायित्व बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।
लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडिएंस ने गौशाला में भेंट किया हरा-चारा और गुड़
