Breaking News

नारी जागृति मंच ने माननीय प्रधानमंत्री की जीवन रक्षा के लिए आयोजित किया मृत्युंजय जाप व हवन

  • नारी जागृति मंच ने पीएम सुरक्षा में बरती चूक को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष


चंडीगढ़ 

नारी जागृति की पिंक ब्रिगेड महिलाओं ने मंच के प्रधान नीना तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बरती भारी चूक को लेकर एक और जहां पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त कर पंजाब के गवर्नर से उच्च स्तरीय मांग करने की गुहार लगाई है वहीं दूसरी और मंच की महिलाओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी की जीवन रक्षा के लिए विधि विधान के साथ श्री हनुमंत धाम मंदिर, सेक्टर 40 में महामृत्युंजय का 501 जाप कर भव्य हवन किया। जिसके उपरांत आरती की गई।

इस मौके पर मंच की प्रधान नीना तिवाड़ी ने इस घटना को लेकर पंजाब सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की भूमि है जहां पर स्वर्ण मंदिर पंजाब का ऐतिहासिक स्थान है यहां पर देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के गणमान्य लोग भी आते रहते हैं ऐसे में इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने इन लोगों के लिए सुरक्षा के सवालिए निशान पैदा कर दिए हैं और गुरुओं की इस भूमि को बदनाम कर दिया है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं तथा दुनिया में उनकी एक पहचान है और देश को अखण्ड भारत बनाना उनकी प्रतिबद्धता है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करना देश के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तत्व है। उन्होंने पंजाब के गवर्नर से अपील करते हुए इस घटना चक्र का उच्च स्तरीय जांच करने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो सके। इस मौके पर रंजू ग्रोवर, प्रेम लता, सुदर्शन शर्मा, उषा सिंगला, गायत्री देवी, सिगरणी देवी, सरला देवी, कुमुद तिवाड़ी, दीप्ति व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *