Breaking News

ट्रेड फेयर आयोजक मुकेश शर्मा पर अब होगी धारा आईपीसी 182 की कार्रवाई

  • एसपी से मिले पत्रकार,एसपी ने दिए डीएसपी को कार्रवाई के आदेश

सिरसा।

बीते जून माह जीटीएम ग्राउंड में चले ट्रेड फेयर में फर्जीवाड़े को उजागर करने पर आयोजक मुकेश शर्मा द्वारा दी गई झूठी शिकायत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिरसा के पत्रकारों ने एसपी विक्रांत भूषण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसपी सिरसा ने मामले में डीएसपी सुभाष को कार्रवाई के आदेश दिए है। एसपी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में पत्रकार संजय शर्मा व मनमोहित ग्रोवर ने कहा कि जून माह में सिरसा मेंं जीटीएम ग्राउंड मेंं ट्रेड फेयर लगाया गया था।

12 जून को ट्रेड फेयर मेले में गए, तो वहां एक ही नंबर की कई टिकटे बेची जा रही थी। इस फर्जीवाड़े को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उजागर किया गया, तो एक महिला यूट्यूबर ने दबाव बनाने के लिए रात 10 बजे तक फोन किए और अगले दिन 13 जून सुबह संजय शर्मा के नाबालिग पुत्र को फोन पर नोटिस भेजने की धमकी दी गई। इसके बाद 13 जून को खैरपुर पुलिस चौकी में मुकेश शर्मा ने झूठी शिकायत देकर आरोप लगाया गया जिसमें खबर की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की गई। इसके बाद पत्रकार संजय शर्मा व मनमोहित ग्रोवर ने खैरपुर पुलिस चौकी में पुख्ता सबूत दिए गए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो गया। आरटीआई मेंं जानकारी प्राप्त हुई जिसमें जांच अधिकारी ने लिखा कि ट्रेड फेयर आयोजक मुकेश शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है और ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले जो संजय शर्मा व मनमोहित ग्रोवर पर लगाए आरोप सिद्ध करते हो। अब इस पूरे मामले को लेकर आज स्थानीय पत्रकारों ने एसपी सिरसा को एक ज्ञापन सौंपकर धारा आईपीसी 182 के तहत कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से सुनने के बाद डीएसपी मुख्यालय सुभाष को कार्रवाई के आदेश दिए है। एसपी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया है कि मामले में धारा आईपीसी 182 के तहत कार्रवाई होगी। इस मौके पर पत्रकार सोनू शर्मा, सोनिया खत्री, नवीन कुमार, रिया चौहान, योगेश मुदगिल, अमन ग्रोवर, मनीष वर्मा, कर्ण सोनी, राकेश छाबड़ा, सुरेश गौत्तम, दिनेश करगवाल, सोमनाथ खुराना, महावीर, सुनील कंबोज, बंटी सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *