Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री के हलके के अस्पताल पांच वर्ष रहे बिमार, लोग इलाज के लिए गए चंडीगढ़: संजीव विशिष्ट

  • भाजपा सरकार में मोहाली शहर को मैडीकल हब बनाया जाएगा, हर बिमारी का होगा इलाज: संजीव विशिष्ट


मोहाली 

मोहाली हलके का विधायक स्वास्थ्य मंत्री रहा हो पर हलके के लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों एवं चंडीगढ़ के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़े। इसका मतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री के अपने हलके के सभी अस्पताल पांच वर्ष बिमार रहे है। मोहाली के पढ़े लिखे निवासी अच्छी तरह समझ चुके है कि जिस विश्वास से उन्होंने अपनी वोटें कांग्रेसी उ6मीदवार को डाली थी पर उसने उनके साथ विश्वासघात किया है। इन बातों का प्रगटावा मोहाली हलके से भाजपा उ6मीदवार संजीव विशिष्ट द्वारा फेज़ एक व फेज चार में चुनाव बैठकों दौरान किया। इसके साथ ही संजीव विशिष्ट ने फेज़ एक व चार में डोर टू डोर प्रचार किया। विशिष्ट ने कहा कि कडवीं सच्चाई यह है कि आज भी मोहाली के निवासी अपने इलाज के सिविल अस्पताल मोहाली जाने से डरते है कयोंकि थोड़ी एमरजैंसी होने पर मरीज को सीधा चंडीगढ़ रैफर कर दिया जाता है। इसका कारण सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी होना है। भाजपा उ6मीदवार ने कहा कि इसके जि6मेदार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में हलके की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की ओर कोई कदम नहीं उठाया बल्कि अपने कारोबार चमकाने व गांवों की शामलाट जमीनों पर कबजा करने में लगे रहे। अब वे किस मूंह से लोगों में वोट मांगने जा रहे है जबकि लोग अब सिद्धू को कभी माफ नहीं करेंगे। कोरोना काल में सिद्धू ने लोगों की मदद करने की बजाए घर के बाहर न मिलने की तखती लटका दी जबकि बाहर लोग इलाज के बिना मर रहे थे।

संजीव विशिष्ट ने कहा कि वे वायदा करते है कि भाजपा सरकार आने पर मोहाली को मैडीकल हब के रूप में विकसित करके यहां हर बिमारी के इलाज के लिए मैडीकल सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। मोहाली हलके में राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल खोला जाएगा जहां हर बीमारी का इलाज व हर तरह के टैस्ट नि:शुल्क होगें। इसके साथ ही केंद्रीय जन औशधी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करते हुए दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाएगी। मोहाली के मौजूदा अस्पतालों व डिस्पैसरियों को प्राइवेट अस्पतालों की तरह अपग्रेड करते हुए आधुनिक मशीनरी का प्रबंध किया जाएगा। विशिष्ट ने कहा कि हलके के गांवों में भी डिस्पैसरियों को हर इलाज के लिए शहरी बड़े अस्पतालों से जोडते हुए अपडेट किया जाएगा। उन्होंने डिसपैंसरियों में ही हर तरह के टैस्ट के लिए लैबोरट्रीयां खोली जाएगी। विशिष्ट ने कहा कि उन अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में २४ घंटे मैडीकल स्टाफ की उपल्द्धता यकीनी बनाई जाएगी तांकि कोई भी व्यकित अपने इलाज के लिए चंडीगढ़ के अस्पतालों पर निर्भर न रहें। संजीव विशिष्ट ने हलके में ऐबूलैंस की सेवा में भी सुधार करते हुए निश्चित समय पर १५ मिंट में पहुंचनना यकीनी बनाने की बात कही।

इसके बाद उद्योगिक क्षेत्र फेज़ आठ में संजीव विशिष्ट ने उद्योगिक कर्मचारियों को संबोधित किया। विशिष्ट ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संभाल हर व्यकित के संविधानिक हक है। इसके लिए भाजपा सरकार में उद्योगिक कर्मचारियों के लिए ई एस आई अस्पताल को पु:नर सुरजीत करके उन अस्पतालों को किसी भी दुर्घटना में इलाज करने के समर्थ बनाया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार में हर उद्योगिक कर्मचारी के लिए पांच लाख की मैडीकल सुविधा मुहैया करवाने का वायदा किया। संजीव विशिष्ट ने उपस्थित लोगों को कहा कि रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य उनकी चुनाव मुहिंम के मुखय मुद्दे है, जिनको वे सरकार बनने पर पूरा करेंगे।
कैप्शन: मोहाली से भाजपा उमीदवार संजीव विशिष्ट हलके निवासियों के साथ चुनाव बैठक करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *