करनाल।
ग्राहक अनुभव को बेहतर करने और वाहन खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इंडियन बैंक के साथ समझौता करने की घोषणा की है, ताकि सभी के लिए आकर्षक फाइनेंस विकल्प पेश किए जा सकें। नया गठजोड़ अभिनव समाधान पेश करेगा जो ग्राहकों की उभरती अपेक्षाओं से मेल खाता है। इसमें बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क, फोरक्लोजर और पार्ट-पेमेंट शुल्क के 90% तक ऑन-रोड फंडिंग की जाएगी। इस करार से अब ग्राहकों को, विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बाजारों में, अपने पसंदीदा टोयोटा वाहन को आसानी से खरीदने के लिए फंडिंग विकल्प चुनना संभव होगा। यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब टीकेएम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, न्यू इनोवा क्रिस्टा और हाईलक्स जैसे मॉडलों के साथ-साथ फॉर्च्यूनर और लीजेंडर, टोयोटा ग्लैंजा, कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर जैसे मौजूदा मॉडलों के साथ कर रहा है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसीडेंट, सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा, “हम अपने सभी ग्राहकों को एक शानदार टोयोटा अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप इंडियन बैंक के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं। यह करार एक सुखद खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सरल फाइनेंस विकल्प, परेशानी मुक्त अनुभव और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए है। टीकेएम में, हमारा दृष्टिकोण हमेशा बाजार की जरूरतों को जानने तथा उत्पादों और सेवाओं को उचित रूप से पेश करने का रहा है। हमारा मानना है कि इस साझेदारी के साथ हम उन सभी ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सक्षम होंगे, जो टोयोटा वाहन खरीदने के इच्छुक हैं।“ इंडियन बैंक के रिटेल एसेट्स के कार्यकारी निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी ने कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहयोग से हमें देश भर में बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों को तेजी से वित्तपोषण प्रदान करने में मदद मिलेगी। इंडियन बैंक की देश भर में मजबूत उपस्थिति है। हमें विश्वास है कि हमारी डिजिटल ऋण प्रक्रिया, उन ग्राहकों को लोन प्रदान करेगी जो अपने और परिवार के लिए आराम का सर्वोत्तम स्तर प्राप्त करने के लिए एक नया टोयोटा वाहन खरीदना चाहते हैं। हम ऑटो फाइनेंस प्रक्रिया को आसान बनाने और उत्पाद व सेवाओं दोनों के मामले में एक बेहतर उपभोक्ता अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।“