पंचकूला : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिरडी साईं सेवा समाज, पंचकूला द्वारा 2 जुलाई को भव्य स्तर पर विशाल गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने जा रहा है। संस्था के संचालकों अनिल थापर, तारा चंद, एएल मेहता व एके ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम सेक्टर 16, पंचकूला स्थित अग्रवाल एयर कंडीशंड भवन में कराया जा रहा है जिसमें साईं बाबा के मशहूर भजन गायक प्र्वीण मुदगल व भुवनेश नैथानी ट्राईसिटी में पहली बार जुगलबंदी करेंगे।
कार्यक्रम सांय छह बजे से शुरू होकर साईं इच्छा तक चलेगा। शिरडी की तरह साईं बाबा का दरबार, लाइटिंग व सजावट समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। रात्रि आठ बजे से विशाल भंडारा भी बरताया जाएगा। इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव में ट्राईसिटी के अनेक गणमान्यों सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त पधारेंगे।