- तरुण चुघ भाजपा राष्ट्रीय महासचिव, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , जय इंदर कौर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की रहेगी विशेष उपस्थिति
चंडीगढ़, जड़ों से जुड़ो नामक लाइट एंड साउंड शो के जरिए महिला सशक्तिकरण का अनूठा प्रयास भारत में पहली बार देश की बेटियों द्वारा सरकार की नीतियों एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लाइट एंड साउंड डिजिटल शो आयोजित किया जा रहा है , आयोजकों , सुरिंदर सिंगला , एकता नागपाल व अमित जिंदल सुरिंदर गोयल व विशाल गर्ग एडवोकेट ने जानकारी दी की टैगोर थियेटर सेक्टर 18 चंडीगढ़ शुक्रवार 9 फरवरी सुबह 10 से 1:00 बजे तक होगा यह डिजिटल शो।
आयोजकों ने बताया कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने लायक बनाना, डिजिटल स्किल और फ्यूचर स्किल को बढ़ावा देना, महिला उद्यमिता और कार्यक्षेत्र में ज्यादा महिलाएं शामिल हों, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की वजह से बदलाव को प्राथमिकता आदि विषयों पर मोदी सरकार की नीतियों व स्कीमों की विस्तृत जानकारी से पूर्ण होगा यह विशाल समारोह ।तरुण चुघ भाजपा राष्ट्रीय महासचिव, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल , जय इंदर कौर अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की रहेगी विशेष उपस्थिति