चंडीगढ़।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। बैठक में लिए गए फैसले के तहत पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 1 से 14 मार्च तक होगा। एक मार्च को गवर्नर विधानसभा को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन पर 4 मार्च को बहस होगी। 5 मार्च को वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश करेंगे। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मँत्री हरपाल चीमा ने बताया कि इंडस्ट्री के लिए MSME विंग स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार पंजाब सरकार के तमाम विभाग अब दूसरे राज्यों को अपनी कंसल्टेंसी सेवा भी दे सकेंगे। गुरुवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है।
वहीं प्रोफेसरों की भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है। पंजाब में अब गेस्ट लेक्चर, पार्ट टाइम प्रोफेसर और कॉन्ट्रैक्ट या एडहॉक पर कार्यरत लेक्चररों के लिए भर्ती नियम में आयु सीमा को 37 से 45 वर्ष कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक में सुल्तानपुर लोधी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है। हरपाल चीमा ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान घायल होने वाले किसानों की मदद के लिए चमकौर से विधायक डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. बलजीत कौर सभी बॉर्डर पर कैंप लगाएंगे। वे घायल किसानों का इलाज भी करेंगे और जरूरत हुई तो उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर करेंगे।