चंडीगढ़
वरिष्ठ साहित्यकार किदारनाथ किदार द्वारा स्थापित किदार अदबी ट्रस्ट हर माह सबरस कवि दरबार का आयोजन करता है। किदार अदबी ट्रस्ट (रजि॰), पंचकूला की मार्च माह की काव्य गोष्ठी का आयोजन, ज़ूम प्लैटफ़ार्म पर किया गया, जिसमें लब्ध प्रतिष्ठ बहुत से कवियों ने देश विदेश से भाग लिया। कविवर गणेश दत्त बजाज ने बताया कि इस सबरस कवि दरबार कनाडा से, और पंचकुला/ चंडीगढ़/ मोहाली के प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया ।
गोष्ठी की शुरूआत डिजिटल दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया । सुरजीत सिंह धीर ने मधुर स्वर से सरस्वती वंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को आयोजित कर रहे कवि गणेश दत्त ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। काव्य संध्या में कनाडा से जुड़ी किदार नाथ किदार की सुपुत्री पूनम कौछर, प्रसिद्ध कवि प्रेम विज, सुरजीत सिंह धीर, सुदेश मौदगिल नूर, प्रतिभा सिंह, पूजा त्यागी, बाल कृष्ण गुप्ता सागर, नीरजा शर्मा, संगीता शर्मा कुंदरा गीत, सतपाल सिंह, कृष्णा गोयल और अश्वनी कुमार शामिल हुए। संयोजक गणेश दत्त बजाज ने सभी का जुड़ने हेतु अभिवादन किया। गोष्ठी में सभी कवियों ने सुमधुर स्वर में, अलग अलग विषयों पर कविताएं, गीत, गजलें सुनाईं। बहुत ही सार्थक गोष्ठी का आयोजन हुआ। किदार नाथ किदार की कविता को उनके विडियो के माध्यम से शामिल किया गया।