- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने संजीव शर्मा को लुधियाना का चेयरमैन नियुक्ति किया
लुधियाना
आज लुधियाना के विश्व प्रसिद्ध श्री दंडी स्वामी मंदिर, तपोभूमि नत गांव लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचारक व महा सचिव गुरु माँ श्रीमति मंजू भारद्वाज उपस्थित हुए। आज वहां संगठन के विस्तार हेतु जिला लुधियाना के बहुत ही जाने माने श्री संजीव शर्मा को जिला चेयरमैन नियुक्ति किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संगत उपस्थित रही।
नवनियुक्त चेयरमैन संजीव शर्मा ने कहा कि संगठन की तरफ से उन्हें जो इतना बड़ा सन्मान व जिम्मेदारी मिली हैं उसे वह तनमन से निभाएंगे। इस दौरान श्री दंडी स्वामी संस्थान के अध्यक्ष भूषण गुप्ता, काले खान, आशु जी, संगठन की टीम से राजेश सोनी, कमल बदौर, सरवन राजा उपप्रधान पंजाब, धीरज महाजन जिला अध्य्क्ष पठानकोट, सोहन सिंह अध्य्क्ष नरोट जैमल सिंह, नितिन गर्ग संपादक पुलिस पब्लिक डायरी, दविंदरपाल बांसल कार्यकारणी सदस्य लुधियाना व अन्य उपस्थित रहे।