पंचकूला
आज रायपुर रानी गांव मे आम आदमी पार्टी की नेत्री एडवोकेट पूजा नागरा के नेतृत्व में मशहूर गायक व कलाकार गुणदीप लाल की धर्मपत्नी कमल और मॉडल महक ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया । कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की की कार्यशैली की बहुत सराहना की ।
मौका था एक प्रसिद्ध गायक व कलाकार गुणदीप लाल के जन्मदिन का । नेत्री पूजा नागरा ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग के लोग आगे बढ़कर देश का रुख बदल सकते हैं और देश को प्रगति की राह पर अग्रसर होकर हम सबको भ्रष्टाचार और नकारा सरकार से छुटकारा दिलवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि जिस तरह से पंजाब में दिन- प्रतिदिन आम आदमी पार्टी की सरकार कार्य कर रही है उसी तरह से हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने से प्रगति होगी और युवाओं को एजुकेशन और रोजगार मुहैया करवाए जाएंगे ।