चंडीगढ़
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने रणनीतिक साझेदार टीटीएस के साथ मिलकर आज यहां ‘जीएसटी-की कम्पलाएंसेज एंड चैलेंजेस (जीएसटी-प्रमुख अनुपालन और चुनौतियां) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
सत्र का उद्घाटन श्री कुमार गौरव धवन (आईआरएस), डिप्टी डायरेक्टर-पीजीआईएमईआर ने किया। श्री राजन दत्त, (आईआरएस), अतिरिक्त आयुक्त सीजीएसटी शिमला ने व्यापारी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की, उनकी शिकायतों का समाधान किया और साथ ही सीबीआईसी के साथ व्यापार सुझाव पेश करने का आश्वासन दिया।
सीएस संजय मल्होत्रा, जाने माने अप्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ, जो आयोजन के मुख्य वक्ता थे, ने जीएसटी से संबंधित चुनौतीपूर्ण मुद्दों को साझा किया, इसे दूर करने के तरीके और वैधानिक अनुपालन का पालन करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जीएसटीआईएन द्वारा जीएसटी पोर्टल पर नियमित अपडेट ने करदाताओं के लिए टैक्स कम्पलाएंस यानि कर अनुपालन को आसान बना दिया है। उन्होंने जीएसटी आयुक्तालय लुधियाना, चंडीगढ़ और शिमला द्वारा किए गए ‘ग्रिवेंस एंड फीडबैक सेशन-शिकायत और प्रतिक्रिया सत्र’ की हालिया साप्ताहिक पहल की सराहना की। इस मौके पर अन्य वक्ताओं में डॉ. बलजीत सिंह खारा (आईआरएस), असिस्टेंट डायरेक्टर, एनएसीआईएन चंडीगढ़, राकेश काजला, एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष-पीटीबीए), शेखर वर्मा (प्रसिद्ध अधिवक्ता- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय) शामिल थे।
व्यापार सदस्यों ने लुधियाना आयुक्तालय द्वारा नियमित आधार पर आयोजित करदाताओं की सुविधा और ज्ञान जागरूकता सत्र की सराहना की। जी.बी.सिंह, रीजनल डायरेक्टर-फिक्की, चंडीगढ़ ने सीजीएसटी ऑफिस और उद्योग से सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि फिक्की द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करने के लिए सीजीएसटी और एसजीएसटी अधिकारी हमेशा सहायक रहे हैं। युवा मॉडरेटर कंवलप्रीत कौर और रितिका मल्होत्रा ने सभी इंडस्ट्री सदस्यों और सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।