Breaking News

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कस्बे का गांव ध्यांगला

  • चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने आधी रात को की फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद
  • पुलिस ने किया मामला दर्ज, मौके से गोली के तीन खोल व तीन सिक्के बरामद

लाडवा.

कस्बे में गोलियों की तड़तडाहट रुकने का नाम नहीं ले रही है। गांव ध्यांगला में वीरवार मध्य रात्रि को चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद चारों अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कस्बे व आसपास के गांव में बढ़ रहे गोलीकांड से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कई महीनो से अज्ञात हमलावर किसी भी दुकान, मकान तथा संस्थान पर आते हैं और गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं जिससे लोगों में अपनी जान व माल को लेकर भय बना हुआ है।

सुरेश कुमार निवासी ध्यांग्ला ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर की नौकरी करता है। वीरवार रात को पूरा परिवार खाना आदि खाकर सो गया था। रात्रि 12 बजकर पांच मिनट पर गेट के बाहर पटाखे चलने तथा शीशा टूटने जैसी आवाज सुनाई दी।
जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बरामदे में लगा शीशे का दरवाजे में गोली के तीन सुराग दिखाई दिए तथा साथ में शीशा भी टूटा हुआ पड़ा मिला। बरामदे के बाहर आंगन में गोली के तीन खोल मिले तथा अंदर गोली के तीन सिक्के हुए भी पड़े हुए थे। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें ध्यांगला गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआवना किया और साक्ष्य इकट्ठे किए।

सीसीटीवी में दिखाई दिए चार नकाबपोश हथियारबंद युवक 

जब उन्होंने पड़ोस में लगे अपने भाई के घर सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए जिनमें दो युवकों के हाथ में लोहे की रोड तथा एक के पास पिस्टल दिखाई दे रही है। सीसीटीवी में चारों नकाबपोश युवक घर के अंदर घुसते हुए तथा बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे है।

बड़े लड़के से रखते थे रंजिश

सुरेश कुमार ने बताया कि लगभग 5 साल पहले उसके बड़े बेटे का गांव में झगड़ा हो गया था। गांव के मौजूद लोगों के बीच बैठकर झगड़े का निपटारा भी हो गया था। उसके बाद उसका बेटा इंग्लैंड चला गया था उसे इंग्लैंड गए हुए भी लगभग साढे चार साल हो गए हैं लेकिन हमलावरों ने पुरानी रंजिश रखते हुए जान की करने की नीयत से उनके घर पर फायरिंग कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *