प्रवेश फरंड चंडीगढ़
आज गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने जॉइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स की आगुआई में डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन पालिका अरोड़ा से मुलाकात की जिसमें मुख्य मांगें इस प्रकार थी ।पंजाब की नियमितीकरण 2021 की नीति को गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज पर अपना कर उन्हें नियमित करना।.रेगुलर पोस्ट पर काम करने वाले गेस्ट/कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स की छुट्टियों को रेगुलर एम्प्लाइज के बराबर करना.यस. टी.सी टीचर्स की सैलरी को बढ़ाना पार्ट टाइम आया जो चंडीगढ़ के स्कूल्स में काम कर रही है
उन्हें फुल्ल टाइम करना चंड़ीगढ़ के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे कौन्सिलर्स को छुट्टियों में रिलीव ना करना कंप्यूटर टीचर्स जिनको पिछले 6 महीने की सैलरी नही मिली उसको जल्द देना। उपरोक्त सभी मुद्दों पर डायरेक्टर मैम ने बड़ी ध्यान से सुना तथा और अपने सकारात्मक विचार प्रकट किए। कंप्यूटर टीचर्स की सैलरी को दो दिनों तक रिलीज़ करने को कहा। DSE से मुलाकात के दौरान जॉइंट एक्शन कमेटी के जरनल सेक्रेटरी रणबीर राणा,जे ऐ सी से भाग सिंह कैरों ,गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान और आल कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी संघ के जरनल सेक्रेटरी शिव मूरत, जॉइंट सेक्रेटरी विनोद कुमार शर्मा, गेस्ट टीचर्स असोसिएशन के प्रचार सचिव कृष्ण कुमार राठी और जगदीश कुमार औऱ यूनियन के सभी सदस्य तथा बड़ी तादाद में टीचर्स सामिल थे