चंडीगढ़
लोक अधिकार लहर पार्टी द्वारा आने वाली 22 अक्टूबर को मोहाली में एक रोड शो का आयोजन करने जा रही है | इस रैली के दौरान आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना उनका मुख्य उद्देश्य है | क्योंकि आज की जनता पंजाब में भ्रष्टाचार, नशा किसानी आंदोलन एवं राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रही है | ऐसे में पंजाब की जनता खासतौर पर युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो एवं अपने वोट के अधिकार को पहचान कर एक ऐसा नेता लाया जाए जो आम जनता के बीच से उठकर आम जनता के अधिकारियों के लिए संघर्ष एवं कार्य करें |
बलविंदर सिंह के अनुसार यह रोड शो मोहाली मैं पार्टी कार्यालय सेक्टर 82 आरंभ होकर फेस छः तक जाएगी जिसका रूट फेस 11-10-9-8-7 3/B/2-5-2-1 से होते हुए फेस 6 मैं संपन्न होगी इस रोड शो में ट्राइसिटी से लोक अधिकार लहर के सदस्य, आम जनता एवं नेतागण शामिल होंगे |
लोक अधिकार लहर के कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि यह लहर पिछले 6 सालों में पंजाब के सभी गांव गांव जिलों जिलों में जाकर राजनीतिक एवं सामाजिक मसलों से जागरूक करने का काम कर रही है | खास तौर पर पंजाब में चल रहा नशा, भू-माफिया, सरकारी तंत्र के दम पर पंजाब में राज कर रहा है | इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, भुखमरी, किसान आत्महत्या जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है | उन्होंने बताया कि पंजाब भर में लोक अधिकार लहर द्वारा लोगों को उनके कई अधिकारों जैसे अंगहीन, बुढ़ापा, विधवा और आश्रित बच्चों की पेंशन के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है |
उन्होंने बताया कि लोक अधिकार लहर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा दिव्यांग वर्ग के लिए अलग से नए मेनिफेस्टो जारी करवाया और लगातार इस मुद्दे को चर्चा का विषय बना कर रखा | इस मुहिम के तहत दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन 1500 रुपए महिना हो गई |
इस बारे में बलविंदर सिंह ने बताया कि इस लहर का मुख्य उद्देश्य पूर्णतः लोकराज पूर्णतः स्वतंत्र माहौल बनाना है | यह संभव तब होगा जब आम आदमी आम जनता अपना उम्मीदवार स्वयं चुनकर विधानसभा चुनावों में खड़ा करेगा | उन्होंने अपील की कि हर हल्के से अपना उम्मीदवार आप खड़ा करें ताकि असल में लोकराज लाया जा सके वरना सरकारी तंत्र में माफिया राज लोगों की मुश्किलों को दिन प्रति दिन गंभीर करते रहेंगे |