- मान सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट
-
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान अपनी कई लोकलुभावनी योजनाओं को लागू कर दिया। आज राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने घोषणा की कि 1 जुलाई से लोगों को मुफ्त बिजली मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि, महिलाओं को आर्थिक मदद देने का वादा भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने वार्षिक बजट पेश करते हुए कसीदे भी पढ़े। वित्त मंत्री ने जैसे ही मुफ्त बिजली का वादा पूरा करने की बात कही, आप के विधायकों ने उनकी सराहना की। इस दौरान विपक्ष शांत रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि, आज हमारा पहला बजट आम लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। मैं बताना चाहूंगा कि पंजाब में पिछले 3 महीनों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जबकि पिछले 21 वर्षों में 21,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। शिक्षा क्षेत्र के बजट में 16%, उद्योग और वाणिज्यिक क्षेत्र में 48% की वृद्धि हुई है।
पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया
बीते 23 जून को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था। वित्त मंत्री ने बताया था कि, सूबे में वह पहला पेपरलैस बजट पेश करेंगे। आज उन्होंने टैबलेट के जरिए बजट पेश किया। अब अपनी योजनाओं का लेखा-जोखा दिखाने के अलावा मान सरकार कई नए विधेयक भी पेश करेगी। सरकार के एक विधायक ने कहा कि, हमारी सरकार इस सत्र में बजट पेश करने के साथ ही कई नए विधेयक भी पेश करेगी। मान सरकार द्वारा प्रदेश के 36 हजार अस्थाई कर्मचारियों को परमानेंट करने का बिल भी लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, सरकार ‘एक विधायक, एक पेंशन’ और ग्रामीण विकास फंड में संशोधन का बिल भी पेश कर सकती है। आम आदमी पार्टी की सरकार के पहले बजट में यह उम्मीद पहले से थी कि, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और पानी को लेकर घोषणा हो सकती है। आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में यह ऐलान हो ही गया।