एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खेल भारती, चण्डीगढ़ के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रकल्प हेतु न केवल एसएपीटी (इंडिया) बल्कि खेल भारती-चण्डीगढ़, चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अलावा कई अन्य संस्थान लगे हुए हैं।
इस आयोजन में पीजीआई के फिजियोथैरेपिस्ट, डॉक्टर तथा विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प के प्रति किए गए संकल्प को हाल ही में पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र अति शीघ्र यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो जाएगा और न केवल यह बल्कि 150 करोड़ सूर्य नमस्कार भी पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ के विभिन्न संस्थानों और स्थानों पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम लगातार करवाए जा रहे हैं.
पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
चण्डीगढ़
भारतवर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है तथा इस संदर्भ में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं एवं संस्थान उत्साहपूर्वक इस पर्व को मना रही हैं। इस महापर्व में राष्ट्र वंदना करते हुए क्रीड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार एवं हार्टफुलनेस एक साथ मिलकर 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प के संकल्प से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। इसी दिशा में अपना योगदान देते हुए चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थान मिल कर उत्साह भाव से आगे बढ़ रहे हैं तथा आज चण्डीगढ़ में पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में खेल भारती-चंडीगढ़, स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी-इंडिया), चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा योग धारा (चण्डीगढ़) के सहयोग से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।
इस मौके पर सुनील दत्त, संयोजक, खेल भारती ने बताया कि पंजाब के लगभग 15 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है और लगभग 15 लाख सूर्य नमस्कार अभी तक पंजाब की तरफ से हो चुके हैं , एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खेल भारती के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि इस राष्ट्रवयापी महायज्ञ में आज पीजीआई द्वारा आहूति डाली गई है और वह भारत सरकार के इस अभियान को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है व आने वाले समय में भी समाज में फिटनेस की जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं और आगे भी करवाते रहेंगे। इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सत्यवीर डागुर, एसएपीटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवम शर्मा व महेश जोशी आदि भी मौजूद थे।