चंडीगढ़
आज दिनांक 29.11.2021 को एन.एच.एम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 33 दिन में प्रवेश कर गया और कर्मचारियों का जोश और जुनून लगातार बरकरार है और अपनी मांगों के लिए अपने धरना स्थल पर बैठे हुए हैं । इसी के विरोध में आज महिला कर्मचारियों के द्वारा भूख हड़ताल की गई जिसमें अंकिता, नर्सिंग ऑफिसर सरिता चौहान,नर्सिंग ऑफिसर सरिता यादव,नर्सिंग ऑफिसर अर्चना, नर्सिंग ऑफिसर और कुसुम फार्मेसी अफसर ने भाग लिया । आज सोमवार को संयुक्त कर्मचारी मोर्चा चंडीगढ़ की डेलिगेशन के साथ डी.एच.एस मैडम से मीटिंग हुई और काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में मैडम द्वारा कहा गया कि जब तक आपका कोर्ट केस लम्बित है तब तक विभाग द्वारा कर्मचारियों की बहाली नहीं की जा सकती। इस पर सभी कर्मचारियों ने सहमति जताई है और लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों की जॉइनिंग के बाद हम कोर्ट केस वापिस ले लिया जायेगा ।
सभी साथियों ने लिखित में लिख के दे दिया और विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया और फाइनल फैसला सैक्रेटरी हैल्थ द्वारा लिया जायेगा । आज की मीटिंग के बाद संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने जो बुधवार को डी.एच.एस ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन होना था उसको फिलहाल मैडम के आश्वासन पर टाल दिया गया है । साथ ही एन.एच.एम कर्मचारियों का आज का रोष प्रदर्शन सेक्टर 17 के लिए प्रस्थान होना था वह भी मैडम की मीटिंग के बाद डाल दिया गया । सभी कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि माननीय डीएचएस मैडम जल्द ही हमारी जॉइनिंग करवा देंगे इसी आशा के साथ हम सभी कर्मचारी अपने धरना स्थल पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमारी जॉइनिंग नहीं हो जाती । कल भी भुख हड़ताल जारी रहेगी एनएचएम यूनियन चंडीगढ़.