Breaking News

हर जरूरतमंद और गरीब को मकान मुहैया करवाएगी सरकार

करनाल/घरौंडा। केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मकान मुहैया करवाएगी। यह सरकार सेवाभाव के रूप में काम करेगी और लोगों की हर छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, जरूरतमंदों, किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की और उन्हें अमलीजामा पहनाने का काम किया। नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गांव कोहंड, नमस्ते चौक और भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उनका कई जगह जोरदार स्वागत किया गया। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का घरौंडा के गांव कोहण्ड में विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। करनाल के नमस्ते चौक पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, बृज गुप्ता, जगमोहन आनंद और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश के 5 में से 3 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देकर प्रदेश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने का काम किया है।

मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि गांवों में पंचायती जमीन न होने के कारण सरकार ने गरीब लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि की जमीन खरीदी और उन्हें मुफ्त में 100-100 गज के प्लॉट दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *