क्षेत्र के गांव गढ़ी गुजरान के रहने वाले एक युवक के खाते से ऑनलाईन धोखाधड़ी कर 24 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गढ़ी गुजरान निवासी सोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती 19 अगस्त को उसके पास एक अनजान न० से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको सोहन का दोस्त जितेंद्र बताते हुए उसके खाते में 24 हजार रुपए भेजने की बात कहकर स्कैनर भेजा। जब सोहन ने स्कैन किया तो उसके खाते से 24 हजार रूपए कट गए। उस पर उसने अनजान न० पर बात करनी चाही तो उसने फोन काट दिया। इस मामले में थाना प्रभारी सचिन का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।