Panchkula
टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ पंचकुला ने चौथे महीने का प्रोटीन सप्लेमेंट्स का स्टॉक हेल्थ डिपार्टमेंट सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकुला में दिया. यह डाइट 100 टी बी के मरीज़ों को दी जाएगी ।भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री आशीष गुलेरिया ने बताया की संगठन ने पंचकुला ज़िले के 100 मरीज़ों को 6महीने तक गोद लिया है और वो उन को हर महीने प्रोटीन बाँट रहे है ।उन होने यह भी बताया की उन के संगठन ज़िले के सभी टी बी मरीज़ों का फ़ोन के माध्यम से हाल चाल जान रही है ।
इस अवसर पर भाजपा की पार्षद ऋतु गोयल , वरिष्ठ भाजपा सदस्य श्री सी बी गोयल जी , चिकित्सा प्रकोष्ठ से श्री राजेश शर्मा और टी बी नोडल ऑफिसर डॉक्टर परमिंदर और उन की टीम उपस्थित रहे ।