Breaking News

4.40 ग्राम चिट्टे सहित 3 युवक काबू

ऊना/ प्रवेश फरण्ड

उपमंडल गगरेट में पुलिस ने 3 युवकों को 4.40 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गगरेट पुलिस की एक टीम हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की अगुवाई में गश्त पर थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव टटेहड़ा के पास चिट्टे को लेकर डील होने वाली है। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी, तो वहां दो मोटरसाइकिलों पर तीन युवक मिले जो पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 4.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ज्वालाजी के रहने वाले युवक अभिषेक की फोन पर चिट्टे को लेकर बातचीत हुई थी और अभिषेक चिट्टे की डिलीवरी लेने आया था। पुलिस ने गगरेट के रहने वाले सलिल मित्तल व गगन सिंह और अभिषेक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीन धीमान ने बताया कि बताया कि पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *