Breaking News

संत कबीर छात्रावास में मनाई संत कबीर साहेब की 624वीं जयंती

जींद

संत कबीर छात्रावास में मनाई गई संत कबीर साहेब की 624 वीं जयंती । देसी घी के हलवे का प्रसाद का किया गया वितरण। संत संत शिरोमणि कबीर साहेब की 624 वीं जयंती जींद के संत कबीर छात्रावास में मनाई गई कबीर साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर देसी घी के हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा गया ।

इस पावन दिवस पर संत कबीर छात्रावास में सैकड़ों लोगों ने संत कबीर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। संत कबीर महासभा जींद के तत्वावधान में धानक समाज के प्रबुद्ध सम्मानित लोगों के सहयोग से आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी व संस्था के कार्यकारी सदस्य रोशनलाल दुग्गल, संस्था के उपप्रधान सतबीर सिंह लाडवाल लाडवा समेत अनेक गणमान्य लोगों ने संत शिरोमणि कबीर साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस जयंती कार्यक्रम के अवसर पर संत कबीर महासभा के कार्यकारी सदस्य ओम नारायण पटवारी ने अपने पुत्रों के साथ परिसर में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जहां उपस्थित लोगों में प्रसाद बांटा गया वहां और राहगीरों में भी हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया।

कबीर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मास्टर पप्पू रामनगर विराना गांव के कई सम्मानित बुजुर्ग विशेष रुप से उपस्थित रहे। मास्टर रोहतास आसन, सतबीर सिंह बोस, महेंद्र नागर, दलबीर फौजी, प्रोफेसर नरेन्द्र दुग्गल, प्रवीण दुग्गल, अरविंद दुग्गल, सुनील लाडवाल ,विजय लाडवाल, पवन निडानी ,सतवीर निडानी ,धर्मपाल राम कॉलोनी, वजीर सिंह खनगवाल मांडो खेड़ी , ईश्वर निंदानिया, मंगतराम लाडवाल झमोला , प्रेमी देवी ,प्रदीप सरोहा, विक्रम सरोहा ,संदीप इंदौरा, कंवर सिंह इंदौरा मास्टर राज कुमार दुग्गल, सुनील लाडवाल, मास्टर ईश्वर सिंह सुरलिया, नवीन कुमार, डॉक्टर नरेंद्र दुग्गल, वजीर सिंह ,सुरेश जिले सिंह, रामप्यारी राम कॉलोनी ,अशोक कुमार, वंदना, विकास मोरखी परवीन मोरखी, विनोद खटक समेत अनेक लोगों ने संत शिरोमणि कबीर साहिब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।


संत शिरोमणि कबीर साहेब की 624वां जन्मोत्सव देश भर में बड़े ही धूमधाम से बनाया गया इस अवसर पर आज ट्राइसिटी मैं भी कई जगहों पर छबीले और अटूट लंगर का आयोजन किया गया कबीरपंथी धानक समाज की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 25 मैं छबील और अटूट लंगर का आयोजन चंडीगढ़ की पूर्व उपमहापौर एवं चेयरपर्सन फरमिला की अध्यक्षता में किया गया जिसमें इलाका पार्षद और आम आदमी पार्टी नेत्री पूनम ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *