चण्डीगढ़
75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 के समापन समारोह का आयोजन योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ द्वारा 16 मार्च को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 में निर्धारित किया गया है। इस उपलक्ष में चंडीगढ़ के विद्यालयों-महाविद्यालयों के अलावा विभिन्न संस्थाएं, जिन्होंने 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प में अपना योगदान दिया है, प्रतिभगिता करेंगे। इस उपलक्ष में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन यूटी चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकल्प के चंडीगढ़ क्षेत्र के 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प निदेशक रोशन लाल ने बताया कि लगभग 350 से अधिक संस्थानों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर प्रतिभगिता दिखाई।
नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें पहले पांच संस्थान जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया, वे हैं- केबीडीएवी, सेक्टर 7, सैक्रेड हार्ट सेक्टर 26, अंकुर स्कूल, सेक्टर 14, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 33 एवं गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, आरसी 2, धनास, चण्डीगढ़।
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के प्रधान तेजपाल सिंगल ने चंडीगढ़ क्षेत्र की जन सहभागिता को एक सराहनीय कदम बताते हुए यह कहा की योग आने वाले समय में चंडीगढ़ के हर वर्ग और संस्थान के द्वारा अपनाया जाएगा।