Breaking News

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र ग्लोबल पीस हाउस, से. 15 में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

चण्डीगढ़ 
आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव – स्वर्णिम भारत की ओर” थीम पर आज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र ग्लोबल पीस हाउस, सेक्टर 15 में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के योग प्रशिक्षक अनुराग अरोड़ा, कार्मेल कान्वेंट-9 में काउंसलर महक मेहरा और चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी सहित योग धारा चंडीगढ़ के 30 से अधिक योग एंबेसडर्स एवं योग खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार एवं कई कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया। रोहित घावरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में चल रहे 75 करोड़ सूर्यनमस्कार प्रकल्प श्रृंखला में चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थानों में सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर संगीत और नृत्य के  कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस अवसर पर सेवा केंद्र की निर्देशिका वरिष्ठ राज योगिनी अनीता दीदी ने स्वर्णिम भारत बनाने में योग और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *