चंडीगढ़
“ग्रो केयर इंडिया” द्वारा जल व पर्यावरण संरक्षण हेतु 140 औद्योगिकों को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की. “ग्रो केयर इंडिया” के प्रमुख प्रवक्ता ओ पी ठुकराल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि चंडीगढ़ एक नीट एंड क्लीन सिटी है ।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में 33% से भी ज्यादा जंगल है जो कि हमारी आजीविका के लिए बहुत है पर्याप्त एवं जरूरी है । उन्होंने कहा कि हम ग्रो केयर इंडिया के इस कार्यक्रम की सराहना करते हैं जिसके जरिए वातावरण और पानी को बचाने के लिए विशेष कदम उठाया जा रहा है ।
इसके साथ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आज उन लोगों को हम सम्मानित भी कर रहे हैं जिन लोगों ने इस क्षेत्र में अपना योगदान देकर पर्यावरण को बचाने के लिए अच्छा कार्य किया है । हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के लिए एक अलग से विधानसभा का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे मंत्रियों और हमारे लोगों को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था चहिए ।
इस कार्यक्रम में 140 के करीब औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को सम्मानित भी किया गया है जो अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग क्षेत्रों से आए ।