Breaking News

माेरनी काे विश्व पर्यटन हब के तौर पर किया जा रहा है विकसित : अनिल विज

  • अंबाला से अपने टी ग्रुप के 32 दाेस्ताे के साथ माेरनी पहुंच किया इंज्वाय
  • प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे मोरनी

मोरनी

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज माेरनी में अपने दाेस्ताे के साथ वीकेंड पर पहुंचे। अंबाला से अपने चाय ग्रुप के सभी दाेस्ताे के साथ वह मोरनी पहुंचे जिसके साथ सदर बाजार अंबाला में पिछले 20 साल से एक साथ चाय पीते है, उन दाेस्ताे के साथ माेरनी में एक दिन की छुट्टी बिताने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज मोरनी आए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री सुबह 10 बजे मोरनी पहुंचे और शाम को 7 बजे अंबाला वापस चले गए। मोरनी पहुंचने पर पैरामाेटर के पायलटों द्वारा गृह मंत्री के स्वागत में मोरनी माउंटेन क्वेल के आसमान पर कलाबाजियां दिखाई गई। उनके साथ अंबाला टी ग्रुप के सदस्यों में सुभाष पार्क के चेयरमैन संजीव वालिया, राजीव डिंपल, विकास बतरा, सुरेन्द्र बिंद्रा, गौरव गर्ग , अजय बवेजा, बलकेश वत्स, काकू दास, विजेन्द्र चाैहान, रवि चौधरी, राकेश , राजेंद्र सिंह, सन्नी आनंद, पुनीत सरपाल, गोपी सहगल समेत लगभग 32 दोस्त पहुंचे मोरनी पहुंचे थे।

मोरनी पहुंचे पर टी ग्रुप की तरफ गौरव गर्ग ने गृह मंत्री का स्वागत किया। सभी दोस्तों ने गीत गाकर और नाच गाकर इंजॉय किया। पैरामाेटर ने उनके स्वागत में एयर शो करते हुए हवा में कलाबाजियां खााई। उन्होंने कहा कि माेरनी काे विश्व पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब यह पर्यटन हब बन चुका है। मोरनी में शुरू की गई पैरासेंलिंग, पैरामाेटर तथा जेट स्कूटर में हर सप्ताह हजारों सैलानी पहुंच कर आनंद लेते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सैलानियों के माेरनी में सुरक्षित और शीघ्र पहुंचने के लिए सभी सड़को काे चाेडा किया जा रहा है। माेरनी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए वह प्रयासरत है। यहां नियमों के चलते सीएचसी नहीं बन पाई है। मोरनी में नियमों में ढील देकर सीएचसी बनवाने के लिए पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा उनसे आग्रह किया गया है जिस पर कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *