देश की सबसे बड़ी पिज्ज़ा चेन डॉमिनोज़ पिज्ज़ा ने हाल में चीज़ी रिवार्ड्स लॉयल्टी प्रोग्राम को लॉन्च किया है। अपनी तरह के पहले रिवार्ड्स प्रोग्राम में ग्राहक हर ऑर्डर पर 100 प्वाइंट्स कलेक्ट कर सकते हैं और 600 प्वाइंट्स कलेक्ट करने के बाद उन्हें फ्री पिज्ज़ा पाने का मौका मिलेगा इससे ग्राहक उनके पसंदीदा डॉमिनोज़ पिज्ज़ा का आनंद उठा सकते हैं और डॉमिनोज़ से ऑर्डर करने पर उन्हें शानदार रिवार्ड मिलेगा।
डॉमिनोज़ अपने व्यावसाय में नवाचार और ग्राहकों को सर्वोपरि रखता है ताकि ग्राहकों को खाने का सबसे बेहतरीन अनुभव मुहैया कराया जा सके और भारत में पिज्ज़ा के लिए एक समानार्थी ब्रांड बना जा सके। ब्रांड अपने ग्राहकों को महत्व देता है और इसका इरादा हर बार पिज्ज़ा खाने के अनुभव को ना सिर्फ वास्तव में यादगार बनाना है बल्कि उन्हें रिवार्ड भी देना है चीज़ी रिवार्ड्स प्रोग्राम अपने ग्राहकों को रिवार्ड देने के लिए बनाया गया है और यह डॉमिनोज़ को प्यार करने का एक और कारण प्रदान करता है।
डॉमिनोज़ पिज्ज़ा में ईवीपी एवं सीएमओ संदीप आनंद ने चीज़ी रिवार्ड्स कैंपेन के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा हम हमेशा ग्राहकों की खुशी के लिए प्रयासरत रहते हैं। हमने ग्राहकों के साथ अपने संबंधों और उनकी लॉयल्टी को और बेहतर बनाने उनके साथ उत्सव मनाने और उन्हें रिवार्ड देने के लिए चीज़ी रिवार्ड्स कैंपेन को तैयार किया है इस लॉन्च को शानदार कैंपेन का सहयोग प्राप्त है जो कि मल्टी-मीडिया चैनलों में लाइव है। इसमें टीवी प्रिंट और डिजिटल कैंपेन शामिल हैं। इसे आगे यूट्यूब और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाया जाएगा।