आम आदमी पार्टी देश और समाज के हित के लिए बेहतरीन कदम उठा रही है। दिल्ली की चर्चा सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। यह सब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुशल कार्यप्रणाली एवं कुशल नीतियों का नतीजा है। यह कहना आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उत्पल का है। रंजीत उप्पल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पंजाब में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है।अपने वायदों को पूरा करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में जहां लगभग चालीस हज़ार युवाओं को सरकारी नौकरी दी। वहीं बिजली के बिलों में कटौती करके, माफी करके और बिजली फ्री उपलब्ध करवाकर इस महंगाई के बुरे दौर में आम आदमी को राहत दी है। शिक्षा के क्षेत्र में भी नई पहल करते हुए मोहल्ला क्लीनिक ओं की शुरुआत पंजाब में कर दी गई है और बहुत जल्द स्मार्ट स्कूल बनाने पर कार्य चल रहा है। रंजीत उप्पल ने कहा कि बारी अब हरियाणा की है। हरियाणा में हालात बेहद खराब है। युवा रोजगारों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। नशे का बढ़ता प्रचलन कई युवाओं के लिए जानलेवा बन चुका है। चिकित्सा, शिक्षा सुविधाओं पर मौजूदा भाजपा सरकार कागजी घोड़े दौड़ा रही है। जमीन स्तर पर जनता बेहद परेशान है।वहीं इस महंगाई के बुरे दौर में भारी भरकम टैक्सौ ने जनता की कमर तोड़ के रख दी है। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार भ्रष्ट और बेसिर पैर की नीतियों पर काम कर रही है। रंजीत उप्पल ने मौजूदा सरकार पर बरसते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम है। कोर्ट कचहरी, तहसील, थाना में अब सुविधा शुल्क भारी-भरकम वसूला जा रहा है। प्रदेश को इन बुरे हालातों से सिर्फ आम आदमी पार्टी ही निजात दिला सकती है। रंजीत उप्पल ने कहा आने वाला समय निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी का होगा। इसलिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ कर मैं हरियाणा बदलाव कर नये हरियाणा का निर्माण करें।