- सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में एफिनिटी लग्ज़री सैलून का आगाज
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी ने आज यहां चंडीगढ़ में एफिनिटी लग्ज़री सैलून का उद्घाटन किया। इस मौके पर जानेमाने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर पी खुराना भी विशेष महिमान के तौर पर उपस्थित थे। एफिनिटी ग्रुप पिछले तीन दशकों के ब्यूटी एंड कल्चर के क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में पिछले लगभग एक दशक से ब्यूटी एंड कल्चर में अपनी उम्दा सेवाओं से पहचान बनाने वाले एफिनिटी लग्ज़री सैलून के प्रोमोटर श्री कुलदीप गुप्ता ने बताया की आज यहां सेक्टर 9 मध्य मार्ग एसीओ नंबर 166 -167 में नए रूप और नए अंदाज़ के साथ शुरू किये गए इस लग्ज़री सैलून में ग्राहकों को एक अलग तरह वातावण और एक्सपीरियंस मिलेगा।
उन्होंने बताया की सैलून में सेलिब्रिटी हेअर स्टाइलिस्ट सनी अली के साथ साथ स्पा, केश और नाखून कला में माहिर अन्य स्टाफ सैलून में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया की बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज की महान हस्तिया उनके एफिनिटी लग्ज़री सैलून की सेवाएं ले रही है, जिनमें गुरनाज़र, बादशाह, आयुष्मान खुराना, नीरू बाजवा, सोनम बाजवा, बब्बू मान, हरभजन मान, अपारशक्ति खुराना,अप्सना खान, ईशा शर्मा, आरुषि शर्मा और जपजी खेरा अदि सेलिब्रिटी की लम्बी लिस्ट है। श्री कुलदीप गुप्ता ने बतया कि एफिनिटी सैलून ने अपनी उम्दा सेवाओं को लेकर अभी तक कई अवार्ड हांसिल किये है। जिसमे ग्लोबल अचीवमेंट फोरम-2017 अवार्ड, बेस्ट ब्यूटी सैलून नार्थ अवार्ड, इमेज ब्यूटी एंड वेल्नस अवार्ड -2012, द मोस्ट एडमायर्ड सैलून चेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड, नार्थ वोग ब्यूटी अवार्ड-2010, बेस्ट हेअर स्टाइलिस्ट अवार्ड, वेला ट्रेंड विज़न अवार्ड -2010 और यंग टैलेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड शामिल है। उन्होंने बताया कि 4500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह लग्ज़री सैलून तमाम लेटेस्ट और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
उन्होंने आगे बताया कि सैलून में कोविड-19 को लेकर जारी प्रोटोकाल का खास ध्यान रखा जाएगा और सरकारी आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। सैलून में आने वाले प्रत्येक ग्राहक की प्रवेश द्वार पर सेनिटाइज़ेशन कि जाएगी और इसी तरह प्रत्येक ग्राहक के जाने के बाद उनके द्वारा इस्तेमाल कि गई चेअर, सीट और अन्य इस्तमाल किये गए सामान को भी पूरी तरह से सैनिटाइज़ेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोविड-19 प्रोटोकाल सैलून के स्टाफ पर भी लागु रहेगा। हर स्टाफ मेंबर की कोविड वेक्सिनेशन के साथ अन्य जरूरी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। श्री कुलदीप गुप्ता ने आगे बतया कि सैलून में किसी भी तरह से हानिकारक उत्पाद इस्तेमाल नहीं किये जाते। बतादें कि श्री कुलदीप गुप्ता हॉस्पिलिटी के क्षेत्र में एक जाने माने बिज़नस मैन है। श्री कुलदीप गुप्ता ने बताया की उनकी और से शहर में साल 2000 में सागर रत्न के नाम से पहला साऊथ इंडियन रेस्त्रा खोला गया था। इसके बाद शहर में स्वागत, ताओ, द ग्रेट कबाब फैक्ट्री व कीजो आदि अन्य रेस्त्रा खोले गए।