Breaking News

कवि दरबहार और पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन

चंडीगढ़

साहित्य संस्था “वंगमैया” और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चंडीगढ़ के पंजाबी विभाग ने 25 सितंबर, 2021 को कवि दरबहार और एक पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया। प्रख्यात कवि सरदार मनमोहन सिंह दौन मुख्य अतिथि थे और प्रसिद्ध कवि सुश्री सोमा सबलोक विशेष अतिथि थीं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने डॉ. बलजीत सिंह और सुश्री सोमा सबलोक को डॉ. सिंह की पुस्तक ‘ सोमा सबलोक दा काव चिंतन’ के पुस्तक विमोचन पर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का आईना है और बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाता है। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि कविता मानवीय भावनाओं को सूक्ष्म तरीके से व्यक्त करने का एक तरीका है।

डॉ सिद्धार्थ कुमार ने ‘सोमा सबलोक दा काव चिंतन’ पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। कवि दरबार में दर्शन तेना, जसपाल सिंह कंवल, आशा, दलजीत कौर दौन, मलकीत बसरा, राजिंदर रेनू, भूपिंदर बैंस, जगदीप कौर नूरानी, सतबीर कौर, तेजा सिंह खुहा, सिमरनजीत कौर ग्रेवाल, भूपिंदर सिंह मटोरिया, जगदीप सिंह वैदवान और करमजीत सिंह बग्गा जैसे कई नामी कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पंजाबी विभाग के प्रधान प्रो राजिंदर सिंह ने भी गजल पेश की।
धन्यवाद ज्ञापन पंजाबी विभाग के प्रधान प्रो. राजिंदर सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *