चंडीगढ़ नगर निगम सेक्टर 38 के डड्डू माजरा में कूड़े का पहाड़ खत्म करने के लिए अनैतिक रूप से पास कर, नया कचरा प्लांट लगाने जा रहा है । जिस पर 6 मई को हुई निगम सदन बैठक में धोखे से अप्रूवल दी गई है। लेकिन डड्डूमाजरा के लोगों का कहना है कि यहां अब कोई नया प्रोसेसिंग प्लांट नहीं लगने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाये ।
आज डड्डूमाजरा के लोगों ने आप पार्षद कुलदीप दाहोलर की अगुवाई में नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रोटेस्ट भी शुरू कर दिया है, जो आगे भी जारी रहेगा।
आप नेता प्रेम गर्ग ने बीते कल प्रशासक को पत्र लिखकर भी दद्दु माजरा में सर्वे करवाने की मांग की थी। पार्टी की तरफ़ से उन्होंने, आज यहां के रेजिडेंट को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यहां के लोग अब सड़कों पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि हम लोग पहले ही यहां पर नरकीय जीवन जी रहे हैं। हम सभी कॉलोनी निवासी यहां पर एक और प्लांट किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने निगम के इस परस्तावित प्लांट की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस प्रोटेस्ट में सभी कॉलोनी वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से एरिया पार्षद कुलदीप टीटा भी शामिल हुए ।