मोहाली.
मोहाली स्थित एक फिल्म प्रोड्यूसर की तरफ से एक व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी और दफ्तर में अपने साथियों समेत तोड़-फोड़ करने के आरोप लगाए गए हैं। पीडि़त जगदीप सिंह ने बताया कि मैंने अपनी बीएमडब्ल्यू कार रछपाल सिंह को दो साल पहले 8 लाख 25 हजार रुपए में बेची थी, जिस में उसने 5 लाख का चेक दिया था और बाकी पैसे बाद में देने का समझौता हुआ था। जगदीप सिंह ने बताया कि रछपाल सिंह की तरफ से दिया चेक क्लीयर नहीं हुआ और न ही उसने मेरे बाकी पैसे दिए। मेरी तरफ से बार-बार फोन करके पैसे मांगने पर उसने मुझे बीते दो साल से लगातार धमकियां देनी शुरू कर दीं और पुलिस और कोर्ट में किए केस वापस लेने के लिए मेरे पर दबाव डालता रहा। पुलिस की तरफ से समय सिर कोई कार्रवाई न होने के कारण आखिर मैंने इनसाफ के लिए माननीय अदालत का दरवाजा खड़काया।
जगदीप सिंह ने बताया कि इसी दौरान 26 अप्रैल को उक्त व्यक्ति ने मुझे कोर्ट में संबंधित केस की तारीख के दौरान मारने की धमकी भी दी और शाम को अपने साथियों समेत 4 गाडिय़ों में 10 के करीब व्यक्ति पिस्तौल और तेजधार हथियारों समेत मेरे दफ्तर में दरवाजे तोड़ कर दाखिल हुए और दफ्तर की तोड़-फोड़ की। रछपाल सिंह की तरफ से मेरे दफ्तर में से लैपटाप और दो लाख 85 हजार रुपए की रकम भी उठा कर ले गया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। इस संदर्भ में सनेटा चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि अभी जांच चल रही है, जो शिकायत हमारे पास आई है, उस मुताबिक जो सामान की लूट की गई है, उसके सबूत जांच रहे हैं।