Chandigarh
हरियाणा में बदमाश बेखौफ होकर बदमाशी कर रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आता। दरअसल, हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना इलाके में एक होटल कारोबारी का मर्डर हो गया है। बदमाशों ने बड़े खौफनाक तरीके से होटल कारोबारी को मौत के घाट उतारा। बदमाशों ने होटल कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। होटल कारोबारी के सिर-सीने पर सबसे ज्यादा गोलियां लगी हैं। इस मर्डर से इलाके में सनसनी का माहौल है। बदमाश फरार हैं। जबकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मृतक होटल कारोबारी का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल टोहाना भेज दिया है। मृतक होटल कारोबारी की पहचान बलवान सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलवान सिंह टोहाना के नजदीक भीमेवाला इलाके में होटल न्यू स्टार चला रहे थे। उन्होंने होटल में शराब बेचने का काम शुरू किया था. जिसे लेकर रविवार सुबह बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग होटल पहुंचे और बलवान सिंह से होटल में शराब नहीं बेचने की बात कही। लेकिन बलवान सिंह ने कह दिया कि वह शराब बेचेगा। क्या दिक्कत है। इतना सुनते ही आए हुए लोग मौके से चले गए। हालांकि, इस बीच बलवान सिंह को लड़ाई-झगड़े का खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा और इतना कहने के बाद वह होटल के बाहर ही खड़े हो गए।
बताया जाता है कि, जो लोग धमकाने आए थे वे थोड़ी देर बाद अपने कुछ और साथियों को लेकर होटल के नजदीक पहुंचे और बलवान की तरफ आकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बलवान को संभलने का मौका नहीं मिला और उसे कई गोलियां लग गईं। सिर-सीने पर ज्यादा गोलियां लगने के चलते उसकी मौत हो गई।