- सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हुई चर्चा
चंडीगढ़
श्री कुलदीप सिंह, आई.पी.एस. महानिदेशक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के सिलसिले में आज यहां मुख्यालय पश्चिमोत्तर सेक्टर, सीआरपीएफ, हल्लोमाजरा कैंपस, चंडीगढ़ में एक बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक का मुख्य एजेंडा सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अप्रिय घटना मुक्त चुनाव सुनिश्चित करना था। इस बैठक में श्री दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से. विशेष महानिदेशक, केरिपुबल जम्मू एवं कश्मीर जोन, श्री नलिन प्रभात, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) केरिपुबल महानिदेशालय, श्री मूलचंद पंवार, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, केरिपुबल, सह-राज्य बल समन्वयक, पंजाब, चण्डीगढ़ (के.शा.प्र.), एवं इसके साथ ही पंजाब पुलिस के श्री ईश्वर सिंह, भा.पु.से., अपर महानिदेशक सर्तकता ब्यूरो, डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा, भा.पु.से. ए.डी.जी.पी पंजाब कानून एवं व्यवस्था, श्री सुरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी (पी.सी.एस.सी.) महानिरीक्षक, आर.पी.एफ आदि आला-अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा बैठक में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की आवश्यकता को दोहराया। इससे पहले, श्री कुलदीप सिंह, डीजी सीआरपीएफ ने पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में श्री बनवारीलाल पुरोहित, पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, यू.टी., चंडीगढ़ के साथ शिष्टाचार भेंट की।