Breaking News

राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ में योग उत्सव 2022 को समर्पित श्रंखलाबद्ध काउंटडाउन प्रोग्राम आयोजित

चंडीगढ़,

राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ में योग उत्सव 2022 को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला में अवरोही क्रम के 39वें दिन आज “रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़” (मनिस्टरी आफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग, भारत सरकार) के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय-सनातन-वैदिक-संस्कृति के मंत्रोच्चारण के साथ ज्योति प्रज्वलित करके की गई जिसके बाद योग महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ सपना नंदा ने स्वागतीय भाषण देते हुए, सभी प्रतिभागियों का योग प्रचार-प्रसार करते हुए अपने साथ 100-100 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया।

इस अवसर पर डायरेक्टर आयुष विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन आदरणीय श्री अखिल कुमार, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। उन्होंने सभी को अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकाल कर योग से जोड़ने का आग्रह किया और सभी को अपने अपने परिवार व समाज में भी योग के प्रति जागरूक करने के लिए कहा।

रीजनल आउटरीच ब्यूरो के डायरेक्टर श्री विवेक वैभव ने अपने भाषण में योगाभ्यास के महत्व को कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जोड़ते हुए इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । योग व आयुर्वेद की जागरूकता हेतु इसी से जुड़े रोचक प्रश्न भी पूछे गये और विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये।

इस कार्यक्रम को स्मरणीय बनाने के लिये सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी गई। कार्यक्रम आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव 2022 को समर्पित 100 दिन, 100 शहर, 100 संस्थान की श्रृंखला के अवयव के रूप में आयोजित किया गया।

योग महाविद्यालय व आयुष विभाग के कर्मचारियों व पार्ट टाईम योग इंस्ट्रक्टर सहित 100 से अधिक प्रतिभागी आज हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुये। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की । अनूठी, रोचक व मुश्किल योग आसनों को संगीत के साथ प्रदर्शन करके प्रभाकर ने सब को प्रभावित व किया आश्चर्यचकित किया।

इस अवसर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो से श्री हितेश रावत डिप्टी डायरेक्टर, श्री पवित्र सिंह तथा रिजनल आउटरीच ब्यूरो से श्रीमती सपना डिप्टी डायरेक्ट, श्री बलजीत सिंह, श्री बलवंत सिंह ने भाग लिया। श्री रोशन लाल जी ने छात्र छात्राओं व योग प्रेमियों को योग प्रोटोकॉल का सामूहिक अभ्यास करवाया। डॉ महेंद्र ने सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *