मोहाली.
आम आदमी पार्टी के हल्का मोहाली से उम्मीदवार कुलवंत सिंह को हल्के के गांवों और शहरों में से मिल रहे समर्थन के चलते जगतपुरा की बंत कालोनी में से भी समर्थन मिला जहां कि प्रसिद्ध समाज सेवी रणबीर सिंह राणा के प्रयासों सदका बंत कालोनी के मैंबर पंचायत मैडम गीता जगतपुरा भी अपने साथीयों सहित ‘आप’ में शामिल हो गए। उन के साथ जसबीर सिंह भी उपस्थित थे। कुलवंत सिंह ने उन का पार्टी में ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके बातचीत करते हुए मैडम गीता ने कहा कि पंजाब विधान सभा चुनाव के इस दौर में आम आदमी पार्टी सब से आगे चल रही है और लोग भी अपने आप इस पार्टी के साथ जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों को भी अपील की कि इस बार चुनाव निशान ‘झाड़ू’ वाली आम आदमी पार्टी को भी परख कर देख लेना चाहिए।