- …कहा, कांग्रेस विधायक पर दर्ज अवैध शराब कारोबार के मामले को दबा रही चन्नी सरकार
- …शराब माफिया को संरक्षण देने वाले अधिकारियों को सरकार कर रही सम्मानित, दिए जा रहे हैं बड़े पद : अहबाब ग्रेवाल
- …कहा, किसानों को मुआवज़ा देने में भी की जा रही है घपलेबाज़ी
चंडीगढ़.
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल ने सूबे में शराब माफिया के ख़िलाफ़ दर्ज मामलों में कांग्रेस सरकार द्वारा जानबूझकर कोई बड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। वीरवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ग्रेवाल ने आरोप लगाया कि चन्नी सरकार कांग्रेस विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के ख़िलाफ़ दर्ज अवैध शराब के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब के काले कारोबार में पिंकी के साले हरजिंदर सिंह संघा के शामिल होने के पुख्ता सबूत होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रेवाल ने कहा कि इस मामले में हरजिंदर सिंह संघा के ड्राइवर ने 22 फरवरी 2021 को जाँच एजेंसी ईडी( प्रवर्तन निदेशालय) को दाखिल किये एफिडेविट में स्पष्ट तौर बताया है कि वह (ड्राइवर) हरजिंदर सिंह संघा की किस गाड़ी में कहां से शराब उठाता था और कहां-कहां डिलीवरी करता था। एफिडेविट में शराब के अवैध कारोबार से संबंधित बैंक डिटेल के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। इतने पुख्ता सबूत होने के बावजूद भी चन्नी सरकार जानबूझकर अपने विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रेवाल ने कहा कि शराब माफिया पर चन्नी सरकार का पूरा आशीर्वाद है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर शराब माफिया के साथ इस काले कारोबार में शामिल रहे अधिकारीयों का प्रमोशन करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस सरकार शराब माफिया में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें उच्च पद सौंप कर सम्मानित कर रही है।
ग्रेवाल ने चन्नी सरकार पर फसलों के नुकसान के लिए किसानों को दिए जाने वाले मुआवज़े में भी घपला करने का आरोप लगाया है और बताया कि पंजाब कि फ़िरोज़पुर के किसानों के बीच 12 करोड़ रूपये का मुआवज़ा बांटा जाना है। सरकार की ओर से मुआवज़े के लिए तैयार की गई किसानों की लिस्ट के अनुसार जिन किसानों को यह मुआवज़ा दिया जा रहा है, उनके नाम पर एक इंच भी ज़मीन नहीं है। इस मुआवज़े के सच्चे हकदार किसानों के नाम लिस्ट में शामिल तक नहीं है।
ग्रेवाल ने मुआवजा घपले पर आवाज उठाने वाले लोगों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में वरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने आरटीआई के तहत मांगी थी। लेकिन सरकार ने जानकारी देने की बजाए उस पर पर्चा दर्ज कर दिए गए, ताकि लोग डर के मारे चुप रहें। चन्नी सरकार पुलिस-प्रशासन और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है। ग्रेवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की माफिया और तस्करों से मिलीभगत के कारण पंजाब का माहौल खराब हो गया है और लोगों के बीच डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा, मलविंदर सिंह कंग और गोविंदर मित्तल उपस्थित थे।