- कुलवंत सिंह ने कहा: लोगों के दिलों में केवल और केवल बलबीर सिद्धू को सबक सिखाना
मोहाली
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी और मोहाली निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान कुलवंत सिंह को मोहाली शहर के विभिन्न वार्डों और गांवों में खुला समर्थन मिल रहा हैं। वहीं विपक्ष इस बात से हैरान है कि गांव और मोहाली शहर के अलग-अलग वार्डों के लोग आखिरकार कुलवंत सिंह के चुनाव प्रचार के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जिस भी गांव में प्रत्याशी कुलवंत सिंह पहुंचते हैं’, वहां गांव के निवासी लगातार कुलवंत सिंह के पक्ष में नारे लगा रहे होते हैं।
आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली में लोग बलवीर सिद्धू से काफी नाराज हैं, वह अब तक लोगों को गुमराह करते रहे हैं. इसलिए वे बलवीर सिद्धू को हर हाल में सबक सिखाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आप में शामिल हो रहे हैं।
कुलवंत सिंह आप प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान करने वालों में मोहाली शहर के विभिन्न वार्डों व गांव से सम्बन्धित लोगों में चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह, जसबीर सिंह, मान सिंह, रिंकू, रमेश कुमार, जसवंत सिंह, जसवीर सिंह, सतबीर सिंह, मनजीत सिंह, मेहर सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह, माखन सिंह. , हरदेव सिंह. इसके अलावा लांडरां सेक्टर 94 निवासी जगदीश सिंह, डाॅ ठाकुरजीत सिंह चेयरमैन मैडीकल प्रैक्टीशनर्स एसोसिएशन व सीनियर उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मैडीकल फेडरेशन , , डाॅ कुलबीर सिंह, डाॅ. भूपेंद्र सिंह, डाॅ. मनप्रीत सिंह, डॉ. जरनैल सिंह इनके अलावा मटौर के लखवीर सिंह, दलजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, हरिंदर सिंह, गुरबाज सिंह, गुरबाज सिंह, चरणजीत सिंह, चरणजीत सिंह और सतिंदर सिंह हैं ।